महानरेगा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 3 महिला मेट सम्मानित

जोधपुर, जिला परिषद में शुक्रवार को महात्मा गांधी नरेगा कार्य में अनुकरणीय कार्य करने वाली तीन महिलाओं(मेट) को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मनित किया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुराणा ने महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर केरु समिति के चौख गांव की मेट रेखा, कंचन एवं पंचायत समिति शेरगढ के सोईन्तरा गांव की रेखा कुमारी को जिला स्तर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला को ’’नये भारत की नारी’’ थीम के आधार पर आगे बढने एवं गर्व से जीने की आजादी की बात कही तथा मनरेगा कार्यस्थल पर मोबाईल मोनिटरिंग सिस्टम का उपयोग कर हाजरी करने सहित सार्थक पहलुओं पर चर्चा की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews