Doordrishti News Logo

3 दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

  • संभागीय आयुक्त ने गांधीवादी विचारकों का किया सम्मान
  • प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

जोधपुर,शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान की ओर से जोधपुर जिले के तिवरी स्थित दादा भगवान आश्रम स्व संस्कार केन्द्र में गांधी दर्शन पर आयोजित तीन दिवसीय संभागस्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार शाम सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में महात्मा गांधी के जीवनदर्शन,विचारों,उपदेशों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज एवं क्षेत्र में शांति,सद्भाव स्थापित करते हुए जनकल्याण को नई गति प्रदान करने में समर्पित भागीदारी के संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर संभाग भर से आए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजकों, सह संयोजकों एवं अन्य पदाधिकारियों तथा शिविर संभागियों ने महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया। संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र दिए तथा गांधी दर्शन पर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले गांधीवादी विचारकों एवं शिविर आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले प्रमुख सहयोगियों को महात्मा गांधी की पुस्तक ‘सत्य के प्रयोग’ भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, गांधी दर्शन विषयक प्रशिक्षक एवं गांधीवादी विचारक बीएम शर्मा, मनोज ठाकरे, प्रो.सतीश राय,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जोधपुर के जिला संयोजक डॉ.अजय त्रिवेदी,सह संयोजक शिव करण सैनी, जैसलमेर जिला संयोजक उम्मेद सिंह तंवर सहित विभिन्न जिलों की गांधी जीवन दर्शन समितियों के संयोजक,सह संयोजक एवं अन्य पदाधिकारी,उपखण्ड अधिकारी ओंसिया राजकेश मीणा, तहसीलदार तिंवरी आदित्या,विकास अधिकारी पंचायत समिति तिंवरी तेजपाल विश्नोई उपस्थित थे।

इस अवसर पर सत्याग्रह,सामाजिक शांति स्थापना में आम जन का योगदान विषय पर संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने मौजूद हालातों का जिक्र किया और संभागियों से महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, अनुशासन, शांति व सद्भाव से समाज में सर्वत्र शांति स्थापित करने की अपील की।

शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने निदेशालय की गतिविधियों की जानकारी दी और संभागीय आयुक्त से आग्रह किया जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बैठकों में शांति एवं अहिंसा निदेशालय से संबंधित गतिविधियों को एजेण्डा में शामिल किया जाए ताकि इस दिशा में सर्वत्र बेहतर ढंग से रचनात्मक गतिविधियों को सम्बल प्राप्त हो सके। समारोह में अतिथियों को साफा पहना कर सम्मानित किया गया तथा सत्य के प्रयोग पुस्तक भेंट की गई। जिला सह संयेाजक शिवकरण सैनी ने शिविर गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026