सोलर पैनल से 24 प्लेटें चोरी, कारखाने से भी सामान पार

जोधपुर,लूणी क्षेत्र के निंबला गांव में लगे सोलर पैनल से अज्ञात चोर 24 सोलर प्लेट्स चोरी कर ले गए। बोरानाडा स्थित एक फैक्ट्री से अज्ञात चोर सामान पार कर गए। संबंधित थाना पुलिस अब जांच कर रही है।
लूणी पुलिस थाने में नेवरा चारणान मथानिया निवासी सवाई सिंह पुत्र खेतदान ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि उसका एक सोलर पैनल प्लांट निंबला गांव में लगा है। अज्ञात चोरों द्वारा वहां से 24 सोलर प्लेट्स चोरी कर ली गई। पुलिस ने इस बारे में जांच आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- 18 लाख की चोरी का खुलासा,चार गिरफ्तार,दो नाबालिग संरक्षण में

दूसरी तरफ सिवांची गेट निवासी आवेश पुत्र फकीर खां ने बोरानाडा पुलिस को बताया कि उसकी एक फैक्ट्री रिको प्रथम चरण में है। जहां से रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सामान चोरी कर लिया।

सरकारी पानी टंकी के वाल्व खोल ले गए

बनाड़ पुलिस थाने में पीएचइडी के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार ने रिपोर्ट दी कि बनाड़ के जाजीवाल ब्राह्मणान गांव में सरकारी पानी की टंकी लगी है। जहां से अज्ञात चोर स्लूस वाल्व और बैंड आदि चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews