टैंकर में अवैध रूप से भरा 20 हजार लीटर डीजल बरामद,केस दर्ज
जोधपुर,टैंकर में अवैध रूप से भरा 20 हजार लीटर डीजल बरामद,केस दर्ज। शहर की कुड़ी पुलिस ने गोरा होटल के पास में एक तेल टैंकर से अवैध से भरा गया 20 हजार लीटर अवैध डीजल बरामद किया है। इस बारे में जिला रसद विभाग को सूचना दी गई। इस बारे में चालक के खिलाफ ईसी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने शनिवार को गश्त के समय गोरा होटल रोड पर एक टैंकर चालक को रुकवाकर तलाशी ली।
यह भी पढ़ें – शातिर चोर गिरफ्तार 14 गाडिय़ां बरामद
तब टैंकर में अवैध रूप से भरे गए 20 हजार लीटर डीजल पाया गया। इस बारे में टैंकर चालक चूरू जिले के पारखेडा सांडवा निवासी राम किशन पुत्र ईश्वरसिंह द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर तेल टैंकर को जब्त करने के साथ उसमें भरे डीजल को बरामद किया गया। इस बारे में बाद में रसद विभाग अधिकारियों को सूचना दी गई। तेल टैंकर चालक के खिलाफ ईसी एक्ट में केस दर्ज किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews