गाइडलाइन के उल्लंघन पर 20 प्रतिष्ठान सीज

जोधपुर, जन अनुशासन पखवाड़े के तीसरे दिन गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की। टीम ने एक ही दिन में 20 प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्यवाही की।

20 establishments seized on violation of guideline

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के तहत राज्य सरकार में आवश्यक गतिविधियों को छोड़क़र सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जन अनुशासन पखवाड़े में हमें सर्वोच्च अनुशासन रखने की आवश्यकता है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसकी पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

20 establishments seized on violation of guideline

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि जेट उत्तर की टीम ने बुधवार को सघन अभियान चलाया और निर्धारित समय अवधि के बाद प्रतिष्ठान खुला रखने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की पालना नहीं होने पर पावटा मुख्य रोड स्थित इस्कोस जूस सेंटर, मंडोर रोड स्थित सज्जन एंटरप्राइजेज, सोजती गेट स्थित नेशनल बैग्स, माणक चौक स्थित न्यू फेमस कटपीस सेंटर, त्रिपोलिया बाजार स्थित अब्दुल अजीज कटपीस स्टोर, घंटाघर स्थित प्रेम फैंसी स्टोर, महादेव कटपीस स्टोर, महादेव किराणा स्टोर, महादेव आलू प्याज स्टोर, कटला बाजार स्थित राजेंद्र कुमार अशोक कुमार, कटला बाजार स्थित शांति चंद्र भंसाली, कुंभट ट्रेडिंग कंपनी, मेड़ती गेट के बाहर अंशुल ट्रेडर्स, एमआरबी डेयरी, मंडोर रोड स्थित जुगल किशोर एंड कंपनी, कृषि मंडी स्थित पवन ड्राई फ्रूट्स, मंडोर रोड स्थित सेठ सांवलिया, महामंदिर चौराहा स्थित परिहार प्लाईवुड हार्डवेयर को सीज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसीपी शिवनारायण चौधरी, कार्यवाहक उपायुक्त रवि खन्ना, अतिक्रमण प्रभारी सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चांवरिया, सहित पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *