2 किलो 741 ग्राम सोना बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार
- दो करोड़ का सोना..31 सौ ग्राम सोने के मामले का खुुलासा
- ज्वैलर के मीडियटर को जहर खुरानी का शिकार बनाकर दो शातिरों ने उड़ाया था दो करोड़ का सोना
जोधपुर,फलोदी के एक ज्वैलर का जयपुर से 3 किलो 100 ग्राम सोना लेकर जोधपुर आ रहे एक कर्मचारी को बस में अज्ञात युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास से सोना चोरी कर लिया था। शास्त्रीनगर थाना पुलिस की टीम ने ज्वैलर के कर्मचारी के बताए अनुसार सिंधी कैम्प जयपुर से जैतारण के सीसीटीवी फुटेज चैक करने के साथ ही परंपरागत व आधुनिक पुलिसिंग का उपयोग करते हुए जयपुर पुलिस के सहयोग से संदिग्धों की पहचान करने के साथ ही उन्हें उत्तरप्रदेश व दिल्ली से दस्तयाब कर उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने में से 2 किलो 741 ग्राम सोना बरामद करने में सफलता हासिल की है। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- 28 मई को शहर के सभी क्षेत्रों म
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया है कि गत 10 मई को फलोदी निवासी जितेंद्र सोनी ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसका सोने-चांदी का व्यवसाय (दुकान) है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया था कि महेंद्र सिंह ओड़ करीब 2-3 साल से उसके लिए कार्य करता है। गत 9 मई को महेंद्र सिंह जोधपुर से जयपुर जौहरी बाजार गया था और वहां से ज्वैलर जितेंद्र सोनी के लिए 31 सौ ग्राम सोना लेकर जोधपुर के लिए बस से रवाना हुआ था। अगले दिन 10 मई को महेंद्र सिंह कल्पतरू शॉपिंग सेंटर, रावण का चबूतरा के पास बस से उतरा तो उसके पास में रखा सोना गायब था। पुलिस ने ज्वैलर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने जल्दी से जल्दी मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद डीसीपी पश्चिम गौरव यादव के निर्देशन में एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह व एसीपी पश्चिम चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निकट सुपरविजन में शास्त्रीनगर थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को पकडने के लिए थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में खोले जाएंगे 70 उप-स्वास्थ्य केन्द्र
पुलिस टीम में शामिल एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल कैलाश राजपुरोहित,श्रवण व किरोडीलाल मीणा ने ज्वैलर के कर्मचारी महेंद्र सिंह से घटनाक्रम के बारे में अनुसंधान किया तो अज्ञात हुआ कि सिंधी कैम्प से उसके साथ 2 युवक जोधपुर चलने का कहकर टैक्सी में साथ बैठे थे। उसके बाद जोधपुर जाने वाली बस की टिकट लेते समय महेंद्र से दोनों अज्ञात युवकों ने भी जोधपुर चलने की बात कहते हुए तीनों ने मिलकर एक हजार रुपए में डबल स्लिपर लिया। उसके बाद तीनों डबल स्लिपर में बैठ गए। इस दौरान दोनों अज्ञात युवक आपसी बातचीत में अपने नाम अब्बास व राघव बता रहे थे। उन दोनों ने महेंद्र सिंह ओड को बस में एक बिस्किट खिलाया। जिससे उसे नींद आ गई। उसके बाद शायद उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाया जिससे उसे गहरी नींद आ गई। अगले दिन सुबह जोधपुर पहुंचने पर बस के खलासी ने महेंद्र सिंह को जगाया और उसके बाद महेंद्र सिंह ने अपने पास रखा 31 सौ ग्राम सोना संभाला तो वह गायब था। ज्वैलर के कर्मचारी महेंद्र सिंह से अनुसंधान करने के बाद उक्त पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज देखने व अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए जयपुर रवाना हुई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस टीम ने ज्वैलर के कर्मचारी महेंद्र सिंह के बताए अनुसार सिंधी कैम्प जयपुर से जैतारण तक के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इस बीच अतिरिक्त पुलिस टीम को भी जयपुर भेजा गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए परंपरागत व आधुनिक पुलिसिंग का उपयेाग करते हुए जयपुर पुलिस के सहयोग से संदिग्धों के रहने के स्थान का पता कर उनके पते के आधार पर उनको ट्रेस किया।
ये भी पढ़ें- क़तर में होगा जश्ने-शीन काफ़ निज़ाम का आयोजन
इन्हें किया गिरफ्तार,सात दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया
पुलिस टीम ने उक्त जहरखुरानी के मामले में उत्तर प्रदेश के सहसवान बदायुं थानान्तर्गत गांव हिंडोर निवासी 48 वर्षीय रागिव अली पुत्र युनीस अली को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 1 किलो 334 ग्राम सोना बरामद किया। पुलिस टीम ने उसके एक अन्य साथी उत्तर पूर्वी दिल्ली वेलकम थानान्तर्गत ई-49/बी-55 जनता मजदूर कॉलोनी,गड्डी,मडु निवासी 40 वर्षीय अब्बास पुत्र केसर अब्बास को दस्तयाब कर उसके कब्जे से करीब 1 किलो 407 ग्राम सोना बरामद किया है। शास्त्रीनगर थाना पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जोधपुर लेकर पहुंची और यहां पर न्यायालय में पेश कर सात दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews