2-kg-741-grams-of-gold-recovered-two-accused-arrested

धोखाधड़ी प्रकरण का पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान परीक्षा अधिनियम

जोधपुर,राजस्थान परीक्षा अधिनियम एवं धोखाधड़ी के प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित था। बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि सोचों की ढाणी पीपलिया खिंवसर निवासी लालनाथ पुत्र हरचंदनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित था।

ये भी पढ़ें- क़तर में होगा जश्ने-शीन काफ़ निज़ाम का आयोजन

आरोपी लालनाथ से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी परीक्षा के पेपर के बारे मेें पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कांस्टेबल माणकचंद एवं महिपाल भाकर की टीम का गठन  किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews