194 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित

  • जोधपुर के पांच विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित होंगे
  • महात्मा गांधी विद्यालयों में लगेंगे प्ले एलीमेंट्स

जयपुर/जोधपुर,194 राजकीय विद्यालय होंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित। प्रदेश के 194 राजकीय विद्यालय अब महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित होंगे। इनमें प्राथमिक स्तर के 46,उच्च प्राथमिक स्तर के 90 तथा उच्च माध्यमिक स्तर के 58 विद्यालय शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनमें अलवर के 9,भरतपुर के 8, बीकानेर के 17,चित्तौड़गढ़, चूरू के 3-3, दौसा के 7,जोधपुर,धौलपुर के 5-5, डूंगरपुर के 2, हनुमानगढ़ के 8, जयपुर के 45, झुंझुनूं के 17, करौली के 8,कोटा के 15, टोंक के 2,नागौर के 7,सवाई माधोपुर के 4,सीकर के 16,उदयपुर के 11 तथा श्रीगंगानगर के 2 विद्यालय रूपान्तरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- आर्मी कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में आयुर्वेद विश्वविद्यालय का महिला योग प्रशिक्षण शुरु

महात्मा गांधी विद्यालयों में लगेंगे प्ले एलीमेंट्स
प्रदेश के 966 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों(अंग्रेजी माध्यम)में प्री-स्कूल एजुकेशन के लिए चरणबद्ध रूप से प्ले एलीमेंट्स लगाए जाएंगे। इसके लिए गहलोत ने 7.83 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें प्रति विद्यालय चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर के 3-3 सैट तथा आउटडोर प्ले मैटेरियल का एक-एक सैट लगाए जाएंगे। इनमें प्लास्टिक टॉप तथा आयरन बेस वाली कुर्सी-टेबल, स्लाइड,सी-सॉ,रॉकर आदि स्थापित किए जाएंगे।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews