Doordrishti News Logo

शेयर बाजार में 40 फीसदी लाभांश का लालच देकर 16.5 लाख ऐंठे

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 21ई में रहने वाली एक युवती से साथ में काम करने वाले युवक,उसके बहनोई और पिता ने शेयर बाजार में रुपए लगाने और मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 16.5 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडि़ता ने अब कोर्ट की शरण लेकर इस्तगासे के मार्फत धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने अब इसमें अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- सीसीएम व्यास का भीनमाल स्टेशन पर सेफ्टी इंस्पेक्शन

चौहाबो पुलिस ने बताया कि सेक्टर 21 ई 178 में रहने वाली कृतिका पुत्री रमेश शर्मा की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह विक्टोरिया एंक्लेव मे काम करती है। साल 2008 में वह रेणु कम्युनिकेशन में काम करती थी। तब वहां काम करने वाले मदेरणा कॉलोनी भदवासिया हाल जनता कॉलोनी कुड़ी निवासी हर्ष गौड़ से पहचान हो गई थी। तब हर्ष गौड़ और उसके बहनोई जनता कॉलोनी निवासी सूर्यप्रकाश व्यास ने उसे बताया कि वह लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं। जिससे 30-40 फीसदी मुनाफा होता है। इसके लिए उससे शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 16.5 लाख रुपए लगवाए गए। मगर बाद में न तो लाभांश दिया गया और न ही दी गई रकम को लौटाया। पीडि़ता ने आरोपी हर्ष गौड़ के पिता को इसमें नामजद कर धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। जिसकी अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews