तीन साल से फरार 15 हजार का इनामी गिरफ्तार
रेंज पुलिस का ऑपरेशन टटपूंजिया 007
जोधपुर,तीन साल से फरार 15 हजार का इनामी गिरफ्तार।
जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने रेतीले धोरों में ऑपरेशन टटपूंजिया- 007 चलाकर तीन साल से वांछित 15 हजार के एक इनामी बदमाश को दबोचा है। मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपी श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाने का वांटेड है।
इसे भी पढ़ें – विद्युत लाइन डालते क्षतिग्रस्त हुई गैस पाइप लोगों में मचा हडक़ंप
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर कन्हैया लाल व प्रमीत चौहान,हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार,महिपाल सिंह,कांस्टेबल झूमरराम,शेखर और जैसलमेर के कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार को ऑपरेशन टटपूंजिया-007 के लिए मोहनगढ़ भेजा था। टीम की दबिश के दौरान सूरतगढ़ थाने के वांछित व 15 हजार का इनामी जितेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह पकड़ा गया।
आरोपी जितेन्द्र सिंह ने पुलिस से बचने के लिए अपना गांव छोडक़र, बाहर खेत में कच्चे मकान में डेरा जमा रखा था। पूर्व में उस जगह पर खेती करने वाले किसानों द्वारा जमीन को उपयोग में लिया जा रहा था,अपराधी ने वहीं पर अपना डेरा जमा लिया।
मादक पदार्थों की तस्करी में भी रहा लिप्त
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सिंह वर्ष 2020 में पुलिस थाना मोहनगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी के समय पकड़ा गया था। जेल से छूटने के कुछ दिन बाद वर्ष 2020 में ही पुलिस थाना रामदेवरा में अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया। वर्ष 2021 में फिर से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करते हुए 13 किलो अफीम के प्रकरण में सूरतगढ़ थाने से फरार चल रहा था।