15-lakh-drowned-in-online-game-jumped-in-kaylana

ऑनलाइन गेम में 15 लाख डूबे, कायलाना में कूद कर दी थी जान

अब पिता ने कराया ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर,ऑन लाइन गेमिंग की लत के शिकार युवक ने कायलाना में कूद कर अपनी जान दी थी। घटना जुलाई की है। पिता ने अब उसका मोबाइल खंगाला तो पता लगा कि वह कर्जें में डूबने के साथ ऑन लाइन गेमिंग कंपनियों की धोखाधड़ी का शिकार हुआ था। उसके 10-15 लाख रूपए उसमें डूब गए थे। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। पिता सरकारी नौकरी में ऊंच ओहदे पर है। विवेक विहार पुलिस ने घटना बाबत केस दर्ज कर अब तफ्तीश आरंभ की है।

विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि एक पिता की तरफ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि उसके पुत्र ने जुलाई महिने में कायलाना में कूद कर अपनी जान दी थी। घटना के बाद परिजन ने उसका मोबाइल चेक किया तो कई सारे ऑनलाइन गेम का पता लगा। कई कंपनी के गेम में ऑनलाइन जुए का आदी हो गया था। जिसके चलते लाखों रूपया कर्जा हो गया। कुछ रूपए उसके खुद के थे तो कुछ पिता के एकाउंट से लिए गए थे। अन्य लोगों से भी उधारी लेकरर गेेम खेला था। कर्जें में डूबने के चलते युवक ने कायलाना में कूद कर खुदकुशी की थी।

वह कई कंपनियों में रूपया भी मांगता था, मगर कंपनी वालों ने उसके रूपए नहीं लौटाए और उसकी आईडी को ब्लॉक कर दिया था। जिस वजह से परेशान रहने लगा और जान देने जैसा कदम उठाया। थानाधिकारी ने बताया कि हालांकि मृतक के पिता ने इसमें केवल धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में रिपोर्ट दी है। जिस पर अब तफ्तीश आरंभ की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews