जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारिक संगठनों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कोविड-19 की रोकथाम व गाइड लाइन की पालना के संबंध में चर्चा की व उनसे सहयोग मांगा। उन्होंने व्यापारी संगठनों से कहा कि प्रशासन व व्यापारिक संगठनों, दोनों तरफ से संवाद व संपर्क रहना चाहिए। कोरोना रोकथाम के लिए जो कार्य कर रहे हैं उसे आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि काफी समय लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू में आप सभी ने प्रशासन का सहयोग किया। अब 4-5 माह बाद एक सौ से कम कैसेज आये हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव आ सकती है, उसे रोकने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने हैं। उन्होंने कहा कि शादियों के दौरान 100 व्यक्तियों की अनुमति देकर भीड़ रोकने का प्रयास किया व अब नाइट कर्फ्यू से कार्य कर रहे हैं। इससे केसों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि सब मिलकर यह कार्य अच्छी तरह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को कम करने के लिए यह प्रयास लगातार चलते रहे। उन्होंने कहा कि स्टार कैम्पेन व कोरोना फ्री वार्ड दोनो कैम्पेन चलते रहेंगे। उन्होंने कहा दुकानदार नो मास्क नो सर्विस कर सहयोग करें, समाज के लिए यह कार्य बड़ा कार्य है।जिला कलक्टर ने कहा कि वेक्सीनेशन की बात आ रही है। इसके बाद भी मास्क लगाना होगा। उन्होंने कहा कि नो मास्क नो एंट्री का अभियान चलाया, इसे आगे लेकर जाना है। सावधानियां बनाये रखना है। जैसे-जैसे गाइड लाइन की पालना हो रही है वैसे वैसे केस कम होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सख्ती से ज्यादा समझाइस करेंगे। पूरे शहर को 9 जोन में बांटकर एक-एक आरएएस अधिकारी को प्रभारी बनाया। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्वर सिंह तौमर ने कहा कि व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सहयोग से कोविड-19 में बेहतर कर सकते हैं। आगे भी सहयोग मिलता रहे। कोई समस्या हो तो बताएं। जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन की बेहतर पालना करने वाले प्रतिष्ठानों को स्टार कैम्पन के तहत सम्मानित करने के तहत पहली बार बेहतर पालना करने के लिए रातनाडा के 15 एडी प्रतिष्ठान व फ्रेश एण्ड ग्रीन प्रतिष्ठान को स्टॅार प्रतीक देकर सम्मानित किया। 15 एडी के अशफाख खान व फ्रेश एण्ड ग्रीन के गगन टाक ने यह स्टार प्रतीक प्राप्त किया। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह व आयुक्त नगर निगम रोहिताश्वर सिंह तौमर के साथ व्यापारिक संगठनों की बैठक में संगठनों के प्रतिनिधियों ने कोविड गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित कराने में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। संगठनों के प्रतिनिधियों ने सुझाव व समस्याएं भी बताई। इस अवसर पर एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया, जिसमें संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोड़ा गया। बैठक में त्रिपोलिया बाजार से दिलीप जैन, त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन लोढा, सोजती गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के उपाध्यक्ष अमराव चौपड़ा, जोधपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन नई सडक़ के अध्यक्ष नवीन सोनी, जोधपुर इलेक्ट्रीकल मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पचन्द चौपड़ा, सरदारपुरा व्यापार संघ के राजेन्द्र सोनी सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर सीमा कविया, उपायुक्त नगर निगम आकांक्षा बैरवा व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।