137 शराब ठेकों की चैकिंग,30 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े

कमिश्ररेट पुलिस का अभियान

जोधपुर,137शराब ठेकों की चैकिंग, 30 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े। कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार की रात सात से 11 बजे तक 137 शराब ठेकों की चैकिंग करने के साथ ही 30 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा और एमवी एक्ट में कार्रवाई कर चालान बनाए गए।

यह भी पढ़ें – कैडेवर वर्कशॉप संपन्न,घुटने की दूरबीन सर्जरी की बारीकियां सिखाई

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर शहर में अवैध शराब बिक्री एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध शनिवार को शाम सात से रात 11 बजे तक पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में धारा 185 एमवी एक्ट में कार्यवाही एवं शराब के ठेकों की चैकिंग का अभियान चलाया गया।

पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में समस्त वृत सहायक पुलिसआयुक्ततों के नेतृत्व में समस्त पुलिस थाना अधिकारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित शराब के ठेकों की चैकिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट में कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।

जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही व शराब के ठेकों की चैकिंग अभियान में समस्त पुलिस थाना आयुक्तालय जोधपुर द्वारा कुल 137 शराब के ठेकों को चैक किया गया तथा चैकिंग के दौरान जो व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते पाया गया उसके खिलाफ धारा 185 एमवी एक्ट के तहत चालान की कुल 30 कार्यवाही की गई।