जोधपुर, जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा आयोजित दसवीं अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जजिंग शनिवार को पूरा मोहल्ला में की गई। सोसायटी के सचिव सर्वेश जोशी ने बताया कि फोटोग्राफी सोसायटी ऑफ अमेरिका, फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी, इमेज कॉलीग सोसायटी

122 photographs selected for award in photography competitionऔर ग्लोबल फोटोग्राफी यूनियन द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में मोनोक्रोम, कलर,नेचर,फोटो ट्रैवल और फोटो जर्नलिज्म सेक्शन में छायाचित्र प्राप्त हुई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुंबई से सुनील मराठे जोधपुर से शिवजी जोशी, सर्वेश जोशी और ओमप्रकाश कल्ला थे। प्रतियोगिता के सचिव मनीष व्यास ने बताया कि भारत समेत अमेरिका, हांगकांग, चीन, तुर्की, अफगानिस्तान, पोलैंड सहित पूरे विश्व के 25 देशों से 108 प्रतिभागियों ने 1600 छायाचित्र ऑनलाईन भेजी, जिसकी जजिंग करके कुल 122 छायाचित्रों को अवॉर्ड्स दिया जाएगा।