निजी स्कूल अध्यापिका के सूने घर में 12 लाख की चोरी
24 तोला सोना और 25 हजार नगद चोरी
जोधपुर, शहर के निकट बनाड़ स्थित आशापूर्णा नैनोमैक्स शिकारगढ़ इलाके में रहने वाली निजी स्कूल अध्यापिका के सूने घर में अज्ञात चोर 24 तोला सोने के जेवर के साथ 90 तोला चांदी ले गए। घर से 25 हजार नगदी भी चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में गहन तफ्तीश कर रही है। आस पास सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है। अध्यापिका की रिपोर्ट पर फिलहाल पुलिस ने चोरी में प्रकरण दर्ज किया है। जांच एसआई हरीमन की तरफ से की जा रही है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: बालेसर के गोपालसर स्थित रामदेव नगर हाल आशापूर्णा नैनो मैक्स शिकारगढ़ की रहने वाली निजी स्कूल अध्यापिका लक्ष्मी कंवर पत्नी रूपसिंह राजपुरोहित की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह बुधवार को किसी कार्यवश गांव गई थी। गुरूवार को सुबह लौटी तब घर के ताले टूटे पड़े थे और अज्ञात चोर घर से 24 तोला सोना, 90 तोला चांदी एवं 25 हजार की नगदी चुराकर ले गए। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस पास सीसीटीवी कैमरों का पता लगाया। मगर आस पास कैमरे नहीं लगे है। घर की तलाशी लिए जाने पर पता लगा कि 15 तोला सोना मौजूद पड़ा मिला। इसके अलावा अज्ञात चोर 24 तोला सोना आदि ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews