12 जुआरी पकड़े,57 हजार बरामद

जोधपुर,शहर की सरदारपुरा पुलिस ने देर रात महात्मा गांधी रोड स्थित मच्छी मार्केट में रेड दे कर जुआरियों की धरपकड़ करते हुए 12 लोगों को पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने 57 हजार रुपए जब्त कर जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया।एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि रात में सूचना मिली कि मच्छी मार्केट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर थानाधिकारी सरदारपुरा सोमकरण, एएसआई हनुमान राम, हैडकांस्टेबल महेश कुमार,जयकिशन, कांस्टेबल मुकेश आदि की टीमों के साथ वे खुद पहुंचे।

ये भी पढ़ें- बुलेट सवार ने बाइक पर जा रहे दंपती को लूटा

पुलिस की टीमों को देख कर एक बारगी जुआरियों में अफरातफरी मच गई। मगर पुलिस ने मौके से 12 लोगों को जिनमें प्रतापनगर जी सेक्टर के बशीर मोहम्मद,गुलाब सागर निवासी सिकंदर,संजय कॉलोनी प्रतापनगर निवासी इमरान खां,गंगलाव तालाब के पास रहने वाले मोहम्मद इमरान, मेडती गेट के बाहर रजब अली,प्रथम बी रोड निवासी कपिल सिंह पंवार, तिलक नगर उदयमंदिर निवासी सचिन,भिश्तियों का बास निवासी इकरामुदीन,सिंधी साहबजादों का मोहल्ला निवासी गोविंदसिंह,जालोरी गेट जौहरी बाजार निवासी कन्हैया लाल,भैरू भाखर निवासी रिजवान एवं सिवांची गेट के अंदर रहने वाले सुत्लान खां को गिरफ्तार कर 57 हजार रुपए जब्त किए हैं। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews