जोधपुर, शहर में दुकानदार कोविड नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में नगर निगम व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उनके खिलाफ कारवाई कर दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। कई स्थानों पर किताबों, मोबाइल, शराब और चाय की दुकानों के खिलाफ सीजिंग कार्यवाही की गई।

11 shops seize due to lack of social distancing

नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसका मुख्य कारण बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही होना और लोगों का मास्क नहीं पहनना है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गठित जॉइंट एनफोर्समेंट टीम दक्षिण ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 11 प्रतिष्ठानों को सीज किया।

11 shops seize due to lack of social distancing

अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा और एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में हनुमान सिंह, पुलिस निरीक्षक सुमेरदान, भंवरलाल, किशोर सिंह, अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, राजेश तेजी, सह प्रभारी दिनेश कल्ला की टीम ने कार्रवाई करते हुए बॉम्बे मोटर चौराहा स्थित कृष्णा मोबाइल सेल एंड सर्विस, ओम मोबाइल, चौपासनी रोड स्थित नागोरी टी स्टाल, पहला पुलिया स्थित कृष्णा टी स्टॉल, मसूरिया नट बस्ती स्थित शराब दुकान, तार घर के पास स्थित भाटी टी स्टॉल,न्यू तोलानी फूड कॉर्नर, तोलानी रेस्टोरेंट एंड पान कॉर्नर, जालोरी गेट स्थित बुक वर्ल्ड, सेकंड हैंड बुक एंड कंपनी और प्रकाश ब्रदर्स को सीज करने की कार्रवाई की है।

पुलिस का कहना है कि बंद कराई गईं सभी दुकानों पर हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। सभी जल्दी खरीदारी करने के प्रयास में एक-दूसरे से सट कर खड़े रहते हैं। कई लोग बगैर मास्क के भी खड़े रहते हैं। ऐसे में कोरोना फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। इस कारण से इन दुकानों को सील कर दिया गया।