उत्साह से मनाई रेलवे की विद्युतीकरण की 100 वीं वर्षगांठ

  • टॉवर वैगन पर आकर्षक सजावट
  • संरक्षा जनजागरूकता रैली निकाली
  • डीआरएम ने किया सेफ्टी निर्देशिका का विमोचन

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। उत्साह से मनाई रेलवे की विद्युतीकरण की 100 वीं वर्षगांठ। भारतीय रेलवे की विद्युतीकरण की 100 वीं वर्षगांठ सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें – बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन

इस अवसर पर मंडल के बिजली (कर्षण) विभाग की ओर से डीआरएम ऑफिस सभागार में ‘भारतीय रेल के विद्युतीकरण के 100 साल का गौरवशाली सफर’ विषयक संगोष्ठी,रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की संरक्षा जागरूकता रैली,मंडल के सभी 17 ओएचई डिपो पर सेफ्टी सेमिनार,रेलवे स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट की स्थापना के साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रयोग में आने वाली सभी सत्रह टॉवर वैगन को गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बिजली शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को विद्युतीकरण के सौ वर्ष पूरे होने तथा जोधपुर मंडल में संपूर्ण विद्युतीकरण की बधाई देते हुए कहा कि रेलवे को डीजल से इलेक्ट्रिफिकेशन की गति प्रदान करने में कर्षण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा इससे यात्रियों को प्रदूषण रहित, समयबद्ध और सुगम सफर मिलेगा।

सेफ्टी निर्देशिका का विमोचन
वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार ने बताया कि इस अवसर पर डीआरएम ने बिजली विभाग की ओर से प्रकाशित संक्षिप्त निर्देशिका का भी विमोचन किया जिसमें विद्युतीकृत क्षेत्र में रेल गाड़ियों के परिचालन एवं रखरखाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय कार्य के लिए 45 कर्मचारी सम्मानित
अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित संगोष्ठी में डीआरएम ने उल्लेखनीय संपूर्ण विद्युतीकरण अभियान में उल्लेखनीय योगदान पर 45 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण)विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश मीणा,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा व मंडल कार्मिक अधिकारी इंचार्ज अभिषेक गांधी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया।