मेडिकल कॉलेज के शिशुवार्ड में भीषण आग लगने से 10 शिशुओं की मौत
उत्तरप्रदेश के झांसी में हुआ हादसा
झांसी,मेडिकल कॉलेज के शिशुवार्ड में भीषण आग लगने से 10 शिशुओं की मौत। लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लग जाने से 10 शिशुओं को दम घुटने तथा जलने से मौत हो गई। आग की सूचना पर दमकल और सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के झांसी में लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में अचानक आग लग गई। तेजी से फैले आग से कुछ ही देर में पूरा शिशु वार्ड धूएं से भर गया।
यह भी पढ़िए – पदमसागर 1001दीपों से हुआ जगमग
इस भीषण अग्निकांड के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। अपने बच्चों को बचाने के लिए माता पिता बेताब दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग से वार्ड में धुआं भर गया और दरवाजे पर आग की लपटें उठ रही थीं। जिसके कारण शिशुओं को बाहर निकालने में काफी मुश्किल हुई।
सूत्रों ने बताया कि इस वार्ड 55 नवजात भर्ती थे जिनमें से 10 शिशुओं की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई। 45 शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उनका उपचार जारी है।
शुरुआती जांच में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना सामने आया है। ऑक्सीजन के कारण ही आग तेजी से फैली।
अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही 15 दमकल मौके पर पहुंचीं। आग की भीषणता को देखते हुए सेना को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने मिलकर आग को काबू किया। दमघोटू धुएं के कारण शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम ने मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे और पुलिस उप महानिरीक्षक को हादसे की जांच कर 12 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक भी झांसी पहुंचे।