मनी ट्रांसफर कारोबारियों से सूने स्थान पर 1.80 लाख की लूट

  • बदमाशों ने सिर पर मारे बैसबॉल के बल्ले
  • सिर फटे,हेलमेट टूटा,बदमाश बाइक पर भागे

जोधपुर,मनी ट्रांसफर कारोबारियों से सूने स्थान पर 1.80 लाख की लूट। शहर के निकट सालावास कबीर चौराहा से कुछ पहले रविवार की रात को मनी ट्रांसफर कारोबारी एवं बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले दो युवकों से लूट हो गई। पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने बैसबॉल के बल्ले से उनके सिर पर कई बार वार कर बैग छीनकर ले गए। बैग में 1.80 लाख की नगदी के साथ जरूरी दस्तावेज और मोबाइल था।

इसे भी पढ़ें – धर्मानंद खोलिया अध्यक्ष व ईश्वरी दत्त भट्ट बने महासचिव

बैसबॉल बल्ले के वार से घायल हुए दोनों को पहले सालावास ले जाया गया। उन्हें बाद में एम्स में रैफर कर दिया। मामले में विवेक विहार पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।विवेक विहार पुलिस ने बताया कि मामले में नंदवान निवासी राजेंद्र पुत्र नेमाराम घांची की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि वह और उसका एक अन्य मित्र शेराराम पुत्र भीखा राम जाट बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में मनी ट्रांसफर एवं बाइक रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। रविवार 15 दिसम्बर की रात को दोनों अपनी अलग अलग बाइक पर सवार होकर अपने गांव नंदवान की तरफ से लौट रहे थे। यह दोनों कच्चे रास्ते से निकल रहे थे। सालावास कबीर चौराहा से चार सौ मीटर पहले बिजली पोल के पीछे पहले से छुपे दो बदमाशों ने उन पर बैसबॉल के बल्ले से हमला किया।

पहले राजेंद्र घांची के सिर पर बैसबॉल का बल्ला मारा जिससे उसका हेलमेट टूट गया। फिर उसके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया। उसके विरोध जताने के साथ उसके मित्र शेराराम जाट ने भी विरोध जताया तो उसके सिर पर भी बैसबॉल के बल्ले से वार कर दिया। इनके सिर पर तीन चार बार वार किए जाने के साथ फिर बैग छीन लिया गया।

तभी बदमाशों का एक अन्य साथी बाइक लेकर पहुंचा और यह लोग बाइक पर बैठकर भाग गए। पीडि़त राजेंद्र ने अपने भाई को फोन कर इसकी सूचना दी। तब वह वहां पहुंचा और उन्हें उपचार के लिए सालावास चिकित्सालय ले गया। जहां से दोनों को एम्स अस्पताल मेें रैफर किया गया।

विवेक विहार पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया है।बैग में 1.80 लाख रुपए,दो मोबाइल और जरूरी दस्तावेज इत्यादि थे। पुलिस अब बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है। जांच थानाधिकारी एसआई लक्ष्मी की तरफ से की जा रही है।