जोधपुर, अपणायत के शहर में ईमानदारी भी जिंदा है। शहर के एक टेक्सी चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए टेक्सी में हजारों रुपए और गहनों से भरे बैग को भूले यात्री को लौटा कर सराहनी काम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को राजू दान पुत्र मनोहर दान परिवार सहित गांव से आए तथा गुरों का तालाब स्थित अपने घर जाने के लिए परमानंद होटल से टैक्सी किराए पर ली। घर पर उतरते समय वे अपना एक बैग टैक्सी में भूल गए। बैग में सोने चांदी के जेवरात नकद रुपए व कपड़े आदि थे। थोड़ी देर बाद जब टैक्सी चालक को पता लगा कि जो सवारी गुरों का तालाब उतरी थी उनका एक बैग टैक्सी में रह गया इस पर टैक्सी चालक उस बैग को लेकर प्रताप नगर थाने पहुंचा, राजू दान ने टैक्सी चालक से अपना बैग प्राप्त कर बैग को संभाला तो बैग के अंदर सोने चाँदी के ज़ेवरात ,नकद रुपए व कपड़े आदि सुरक्षित मिले। टैक्सी चालक किशन राव ने ईमानदारी का परिचय दिया। बैग में 2.5 तोला सोना,20 तोला चाँदी के ज़ेवरात व 10 हज़ार नक़द थे।