permanent-warranty-absconding-for-13-years-arrested

13 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जोधपुर,जिले की फलोदी पुलिस ने 13 साल से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी में 13 साल से फरार स्थाई वारंटी बैगटी निवासी रईशखा पुत्र अब्दुल हकीम निवासी को किया है।

पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि जिले में चल रहे वांछित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान व स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने के आदेशो की पालना में जिले के समस्त थानाधिकारीयों को आदेश की पालना के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अखिलेश शर्मा के सुपरविजन में रामकरणसिंह मंलि़डा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन में राकेश ख्यालिया थाना अधिकारी पुलिस थाना फलोदी के नेतृत्व मे टीम गठित कर फरार स्थाई वारंटीयों के विरूद्ध तकनीकी डाटा बेस तैयार कर आसूचना एकत्रित की गयी। इसके आधार पर पुलिस थाना फलोदी टीम ने स्थायी वारंटी रईसखा पुत्र अब्दुल हकीम जाति मुसलमान निवासी बैगटी कला थाना फलोदी को गिरफ्तार किया गया।

फलोदी थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार द्वारा विशेष मुखबिर तैयार कर अभियान के दौरान 28वां स्थाई वारंटी गिरफ्तार करवाकर सराहनीय कार्य किया। स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया निपु,रमेश कुमार कानि को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews