जोधपुर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार से जोधपुर शहर में 18 साल और उससे ऊपर की आयु वाले युवाओं का वैक्सीनेशन भी प्रारंभ हो गया। वैक्सीन की डोज कम होने पर आज सिर्फ छह स्थानों पर ही वैक्सीनेशन आरंभ किया गया। यहां भी वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी आज वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन की डोज आने पर अन्य सेंटरों पर भी युवाओं के वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशों की अनुपालना में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनशन अभियान का शुभारंभ आज कर दिया गया। आज पहले दिन जोधपुर शहर के छह स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनशन किया गया। इसमें शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरसागर, मसूरिया, उदयमन्दिर, महामंदिर व नवचौकिया पर पहले दिन 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया गया।
पहले दिन बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन लगाने को उमड़ पड़े। जोधपुर में सबसे पहले रेजिडेंसी अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। यहां वैक्सीन लगवाने के इच्छुक युवा तय समय से काफी पहले पहुंच गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में वैक्सीन पहुंचते ही सभी जोश से भर उठे। इसके साथ ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सबसे पहले 22 वर्षीय चिराग भंडारी ने वैक्सीन लगवाई।
वैक्सीन लगवाने के बाद काफी प्रसन्न नजर आ रहे चिराग ने बताया कि कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच आखिरकार हासिल हो गया। अब काफी निश्चितता है। इसके बाद बारी-बारी से कई युवाओं ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान यहां शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस दौरान उन्होंने आमजन से आगे आकर वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। उनके साथ सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा भी उपस्थित थे। एक दिन पहले तक वैक्सीन लगाने को लेकर असमंजस के हालात बने हुए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने सबसे अधिक संक्रमित जोधपुर सहित 11 जिलों में आज से ही वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया था।