म्यूल अकाउण्ट धारकों के विरूद्ध कार्रवाई दो गिरफ्तार
विवेक विहार पुलिस
जोधपुर(डीडीन्यूज),म्यूल अकाउण्ट धारकों के विरूद्ध कार्रवाई दो गिरफ्तार। कमिश्ररेट की विवेक विहार पुलिस ने म्युल खाता धारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनित कुमार बंसल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम सुनिल के. पंवार व सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा आनन्दसिंह राजपुरोहित, के सुपरविजन में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सिम विक्रेता पीओएस,संदिग्ध बैंक खातों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
पुलिस ने इस कड़ी में अनिल पुत्र सुखदेव जाति मेघवाल निवासी मेघवालों का बास गुडा विश्नोईयान, आकाश पुत्र राजूराम वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया। बैंक खाता धारकों से पूछताछ में अपने बैंक खाते को म्यूल अकाउन्ट के तौर पर अपराधियों को किराये पर दिया गया,जिस पर साइबर ठगों द्वारा उक्त खातों से लाखों का लेनदेन किया गया।