मिर्धा की 25वीं पुण्यतिथि पर दी पुष्पांजलि

जोधपुर, गांधी स्टडी सर्कल द्वारा मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की 25 वीं पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए चौपासनी रोड स्थित उनके समाधि स्थल पर मिर्धा परिवार के सानिध्य में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नाथुराम मिर्धा के परिजनों द्वारा समाधि पूजन, प्रार्थना, श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

गांधीवादी विचारक एवं कार्यकर्ता अशोक चौधरी ने सर्व धर्म प्रार्थना, नाम माला का पाठ किया। पूर्व सांसद भानु प्रकाश मिर्धा ने नाथुराम मिर्धा के जीवन संस्मरण सुनाए। डॉ संतोष छापर ने कहा कि नाथुराम मिर्धा ने राजस्थान में रचनात्मक राजनिती को दिशा दी, किसानों को खातेदारी के अधिकार दिलाए व नि:शुल्क जमीन आवंटित की। कार्यक्रम में मनीष मिर्धा, मनीष भाटी, मो इकबाल सहित गांधीजनों, सर्वोदय मित्रों, अन्य कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।

ये भी पढें –कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल राधा-कृष्ण के वेश में रैम्प पर आए नजर

ददूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts