घरेलु गैस सिलेण्डर के साथ एक आरोपी को पकड़ा

-अवैध गैस रिफ्लिंग 
-इलेक्ट्रोनिक मशीन,पाइप नोजल भी जब्त

जोधपुर,शहर की देवनगर पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग किए जाने का एक मामला शनिवार को पकड़ा। एक युवक को गिरफ्तार कर चार घरेलु गैस सिलेण्डरों के साथ नोजल पाइप भी बरामद किया है।प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी के नेतृत्व में थानाधिकारी जयकिशन सोनी,एएसआई अनिल कुमार,कांस्टेबल शिवनारायण, जबराराम,रूपाराम एवं पुलिस लाइन के हैडकांस्टेबल नरेंद्र सिंह आदि ने अवैध गैस रिफ्लिंग करने वालों पर निगरानी रखी।

गैस चोरी की इस खबर को भी पढ़ें- मिठाई की दुकान पर अवैध गैस रिफ्लिंग,बाइक टैक्सी छोड़ भागे

पुलिस की इस टीम ने नगर निगम कार्यालय के पास बलदेव नगर से दीपसिंह पुत्र अमर सिंह के मकान के आगे बने ढलिये में से एचपी कंपनी के कुल 4 घरेलू गैस सिलेण्डर 1 इलेक्ट्रोनिक मशीन,पाइप नोजल पकड़ा। ईसी एक्ट में कार्रवाई की गई।

एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews