• जिला कलक्टर्स, पुलिस अधीक्षकों व चिकित्सा अधिकारी से जाना कोविड प्रबंधन
  • कोविड के बढ़ते संक्रमण की चेन ब्रेक करना बड़ी चुनौती

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॅा राजेश शर्मा ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी कक्ष में संभाग के सभी जिले की कोविड प्रबंधन, व्यवस्थाओं व आवश्यकताओं के बारे में वीसी के माध्यम से समीक्षा की।

कोविड के बढते संक्रमण की चेन को ब्रेक करना आवश्यक

संभागीय आयुक्त ने वीसी में कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण की चेन ब्रेक करना बड़ी चुनौती है। सभी के बेहतर समन्वय के साथ इस चेन को ब्रेक करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बेहतर तालमेल से इसे ब्रेक करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्राम स्तर तक इससे सभी मिलकर निपटना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसको लेकर गंभीर हैं, लगातार वीसी ले रहे हैं व इस चेन को ब्रेक करने के लिए मॅानिटरिंग, मैनेजमेंट व मॅाटिवेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिले अच्छा प्रबंधन कर रहे है और आगे भी अच्छा करेंगे।

Review of arrangements made in districts regarding covid-19 management

गृह विभाग की गाइड लाइन की पालना कराएं
संभागीय आयुक्त ने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन की पूरी तरह पालना, नो मास्क-नो मूवमेंट की पालना प्रभावी ढंग से लागू कराना है।

ऑक्सीजन के उत्पादन, मांग व खपत पर पूरा ध्यान रखें

संभागीय आयुक्त ने ऑक्सीजन प्रबंधन की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी जिलों में ऑक्सीजन प्रबंधन बेहतर बनाये रखें। ऑक्सीजन प्लांट निरन्तर चालू रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की ऑक्सीजन की खपत, भर्ती मरीजों की आवश्यकता का पूरा ध्यान रखा जाए।  ऑक्सीजन का सही यूज हो, मिस यूज ना हो तथा बिना जरूरत स्टॅाक ना हो। जिस जिले में सरप्लस हो उनके द्वारा अन्य जिलों में मांग अनुसार देने की व्यवस्था भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि जो भी सोर्सेज चिन्हित हैं उनका बेहतर उपयोग करें, नये सिलेण्डर की मांग को देखते हुए ऑक्सीजन पर फोकस रखे, कहां से लेनी है कहां अधिक जरूरत है इसको देखें।

15 दिन का हर जिले का एक्शन प्लान बनाएं

संभागीय आयुक्त ने कहा कि हर जिले का अगले 24 घंटे में 15 दिन की आवश्यकताओं, व्यवस्थाओं का एक्शन प्लान तैयार करें जिसमें अॅाक्सीजन, मेडिसन, बैड, वेंटीलेटर, कोविड सेन्टर की आवश्यकताएं शामिल हों।

आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट समय पर जारी हो

संभागीय आयुक्त ने कहा कि आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराई जाए, किसी प्रकार देरी ना हो। सीएमएचओ सैम्पल समय पर पहुंचाएं।

वेक्सीनेशन पर जोर देवें

संभागीय आयुक्त ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के वेक्सीनेशन के कार्य को गति देवें। वेक्सीनेशन सुविधा को बेहतर बनाएं। इसकी मोनिटरिंग सही की जाए।

बॅाडर चैक पोस्ट व्यवस्थाओं की समीक्षा

संभागीय आयुक्त ने बॅाडर चैक पोस्ट व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि बॅार्डर पर सख्ती बरती जाए व एसओपी की पालना कराई जाए।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर फोकस करें

संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का 30 अप्रेल तक पंजीयन हो रहा है। इस पर पूरा फोकस करें व अधिक से अधिक पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण बजट घोषणा है।

1 वर्ष के बेहतर प्रबंधन को आगे भी बेहतर रखें

संभागीय आयुक्त ने कहा कि 1 वर्ष से अधिक कोरोना का प्रबंधन सभी से अच्छा रखा व आगे भी मजबूत रखना है। उन्होंने कहा कि टेली काउंसलिंग व टेलीमेडिसन सुविधा भी जिला स्तर पर चालू रखें।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॅालेजों के इंफ्रा स्ट्रेक्चर व सुविधाओं का भी यूज करें। उन्होंने कोरोना गाईड लाईन की पालना कराने की बात करते हुए कहा कि मास्क, विवाह व सामाजिक आयोजन में भीड़ नहीं होने देने पर पूरा ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि बॅाडी डिस्पोजल की व्यवस्था भी सही बनाये रखना है।

जिला कलेक्टर जोधपुर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि आने वाले समय में कोविड संक्रमण के बढने की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों में भी कोविड प्रबंधन की व्यवस्था रखनी होगी। डे केयर व होम आइसोलेशन की व्यवस्थाएं भी बेहतर रखने पर पूरा ध्यान दे रहे है। ऑक्सीजन मैनेजमेंट प्राॅपर करने की व्यवस्था की जा रही है। अॅाक्सीजन, बैड, सिलेण्डर व दवाईयों का प्रबंधन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। शहरी सीएचसी क्षेत्र में भी कोविड सेन्टर व्यवस्था कर रहे है।

जिला कलेक्टर पाली अंशदीप ने बताया कि पाली में ऑक्सीजन प्लांट है। कोई दिक्कत नहीं है। अन्य जिलों में भी मांग पर दे रहे है। कार्यवाहक जिला कलेक्टर बाडमेर मोहनदान रतनू ने बताया कि ऑक्सीजन व्यवस्था अभी ठीक है। जिला स्तर के अस्पताल में 90 सिलेण्डर क्षमता का प्लांट है व 311 सिलैण्डर उपलब्ध है व 181 मरीज भर्ती है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालौर छगनलाल ने कहा कि अभी ऑक्सीजन व्यवस्था सही है इनकी भविष्य में आवश्यकता रहेगी। जिला कलेक्टर जैसलमेर आशीष मोदी ने बताया कि ऑक्सीजन  की अभी ज्यादा जरूरत नहीं है। एक प्लांट चल रहा है, 200 सिलेण्डर उपलब्ध हैं और भी व्यवस्था कर रहे हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भागीरथ विश्नोई ने बताया कि जिले में संक्रमित दर अधिक है। 30 सिलैण्डर का एक प्लांट चल रहा है व सुमेरपुर से ऑक्सीजन मिल रहा है। 90 ऑक्सीजन बेड हैं।

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के उप अधीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक में बताया कि संभाग में कोविड गाइड लाइन के पालना के तहत सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने पर अब तक 67733 चालान व 1 करोड़ 57 लाख 82 हजार का जुर्माना, बिना मास्क वाले दुकानदार को विक्रय पर 2273 चालान व 11 लाख 36 हजर 500 का जुर्माना, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1703 चालान व 3 लाख 40 हजार 600 का जुर्माना व सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 6 फीट दूरी नहीं बनाने पर 76018 चालान व 76 लाख 18 हजार का जुर्माना वसूला गया।

वीसी में मेडिकल कॅालेज के उप प्राचार्य राकेश कर्नावट ने कोविड-19 व ऑक्सीजन थेरेपी पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी व डा हरीश ने ऑक्सीजन यूज के बारे में बताया। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, संयुक्त निदेशक डा जोगेश्वर प्रसाद गर्ग, संयुक्त निदेशक एलएन बैरवा, डिप्टी सीएमएचओ डा प्रताप सिंह राठौड़ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।