जोधपुर, शहर में मंगलवार को जोधपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कैरियर,स्टाफ सलेक्शन कमीशन व डिफेंस यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया। भगत की कोठी स्थित जोधपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कैरियर गुरुकुल के 6 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रशांत बिश्नोई व डॉ राजेश बिश्नोई ने की।
निदेशक डॉ अशोक ढाका व डॉ हनुमान बाना ने बताया कि 28 जून 2015 से जेआईएनसी जोधपुर नर्सिंग के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। 12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा एमएनएस की विशेष तैयारी की जाती है।
जिससे प्रतिभावान विद्यार्थी एम्स जैसे संस्थान से बीएससी नर्सिंग कर सकें। इस अवसर पर एसएससी व डिफेंस की तैयारी के लिए यूट्यूब चैनल लांच किया जहां फ्री ऑनलाइन कोर्स होगा। जो करण चौधरी,सौरभ,अकाश के मार्गदर्शन में होगा।

जेआईएनसी जोधपुर टीम के श्रीराम बाना, महेंद्र भारती, हरीश चौधरी, रमेश कुमावत, मुख्तियार अली, शिवम बिश्नोई,रवि चौधरी ने विद्यार्थियों का ऑनलाइन मार्गदर्शन किया।
दीक्षा, कोमल, तोसिफ, सवाई, मोहित,अभिषेक ने कैरियर काउंसलिंग विद्यार्थियों की सहायता कर ग्रामीण परिवेश के छात्रों को उचित मार्गदर्शन कर रोजगार उन्मुक्त शिक्षा प्रदान करता है।
>>> 108 शनि हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रारंभ हुआ शनिधाम, आज खुले कपाट

