देर रात युवक आपस में भिड़ें,वीडियो वायरल,तीन गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के पास में शनिवार की देर रात तक एक ही गुट के युवकों में झगड़ा हो गया। एक दूसरे पर पत्थर की टाइल्स से हमला करने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर बंद हवालात किया। बताया कि युवक जन्म दिन की पार्टी के बाद एक चाय के ढाबे के पास मेें झगड़ा कर रहे थे।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह से बताया कि देर रात कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के नजदीक एक चाय के ढाबे के निकट तीन चार युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। युवक एक दूसरे पर पत्थर की टाइल्स से हमले का प्रयास कर रहे थे। कुछ अन्य छुड़ाने के प्रयास में थे।

ये भी पढ़ें- 9 सूत्री मांगों को लेकर निकाली पैदल यात्रा

घटना का वीडियो रविवार को वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और झगड़ा करने वाले युवकों की पहचान करते हुए तीन युवक चांदपोल विद्याशाला के समीप रहने वाले योगेश कच्छावाह,प्रजापतों का बास बगड़ी रायपुर हाल एमडीएमएच के समीप रहने वाले नरेंद्र प्रजापत एवं मणिधारी अस्पताल के पास सरदारपुरा निवासी जितेंद्र भाटी को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि यह लोग किसी जन्म दिन की पार्टी मेें गए थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews