होली पर देर शाम भिड़े युवक, मारपीट में तीन लोग चोटिल
जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र स्थित रामनगर चमन गली में होली की देर शाम कुछ युवकों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग चोटिल हो गए। एक के आंख पर सूजन आने पर वह ज्यादा जख्मी हो गया। पुलिस ने अब आधा दर्जन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- अत्यधिक नशा सेवन से युवक की मौत
शंकर नगर पीएफ ऑफिस के सामने झंवर रोड निवासी मेवाराम पुत्र नारायण सोलंकी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र एवं अन्य रिश्तेदार मंगलवार की शाम को रामनगर चमन गली में होली मना रहे थे। तब वहां पर प्रेम सोलंकी,अर्जुन परिहार,लजपत पंवार,संजय सोलंकी सहित आठ दस अन्य ने उसके पुत्र एवं रिश्तेदारों पर विवाद के बाद हमला किया। मारपीट से उसके पुत्र की आंख के पास में गहरी चोट लगने से वह सूज गई। सिर में भी मारा जिससे सिर पर चोट लगी। घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
इधर इस घटना के विरोध में देर रात तक काफी संख्या में क्षेत्रवासी पुलिस थाने पहुंचे और घटना को लेकर अपना विरोध जाहिर किया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews