जोधपुर, शहर के महामंदिर रेलवे स्टेशन के पास में मंगलवार को एक युवक रेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह उपचाराधीन है। युवक की बाद में पहचान कर ली गई। परिजन को भी बुलाया गया है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में एक युवक रेलवे स्टेशन महामंदिर के पास में रेल की चपेट में आने से घायल हो गया। बाद में उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया। उसकी पहचान नागौरी गेट के अंदर रास क्लिनिक के पास में रहने वाले 33 वर्षीय साहिद पुत्र मुस्तुजा के रूप में हुई। परिजन को बुलाया गया है। उसका उपचार जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews