चार माह बाद में कोर्ट में इस्तगासे से केस दर्ज
जोधपुर, शहर के कायलाना झील में गत 24 मार्च को एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। अब उसके पिता ने कोर्ट में इस्तगासा लगाकर देवनगर थाने में उसके चार दोस्तों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। इसमें मारपीट कर लूटपाट का भी आरोप है।
देवनगर पुलिस ने अब प्रकरण में जांच आरंभ की है। देवनगर पुलिस ने बताया कि शांतिप्रिय नगर मसूरिया निवासी विजय नारायण पुत्र राधेश्याम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत 24 मार्च को उसके पुत्र 19 साल के राघव उर्फ तुलाश की कायलाना में डूबने से मौत हो गई थी। तब पुलिस ने घटना में मर्ग की कार्रवाई की थी।
मगर अब पिता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की हत्या क्षेत्र के रहने वाले विवेक उर्फ कचारिया, अभिषेक, राहुल एवं किशन उर्फ नैनकिया ने मिलकर की है। इन लोगों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की और रूपए छीन लिए थे।
रिपोर्ट में आरोप है कि ये लोग उसके पुत्र को कायलाना लेकर गए जहां पर मारपीट की और रूपए लूटे। फिर उसे कायलाना में डाल दिया गया था। देवनगर पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर अब हत्या व लूटपाट में केस दर्ज किया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
>>> परिवार की दोस्ती: युवती को परिचित दोस्त ने कमरे में बंद कर किया कैंची से प्राणघातक हमला