रेल पटरियां पार करते चपेट में आने से युवक की मौत

जोधपुर, शहर के निकट मंडोर स्थित किशोरबाग क्षेत्र में सुबह एक युवक पटरियां पार करते रेल की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मंडोर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया। मंडोर पुलिस ने बताया कि नेवा कानासर बाप निवासी मांगीलाल पुत्र गोरधनराम विश्रोई की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई 36 साल का संजय मंडोर किशोर बाग रेलवे क्रॉसिंग पर रेल पटरियां पार कर रहा था। तब अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews