youth-caught-traveling-on-fake-ticket-in-ranthambore-superfast

रणथंबोर सुपरफास्ट में फर्जी टिकट पर यात्रा करते युवक पकड़ा

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर जयपुर-मेड़ता रोड खंड पर गुरुवार को रणथंबोर सुपरफास्ट में एक युवक फर्जी ऑनलाइन टिकट पर यात्रा करते पकड़ा गया। कार्यवाही के लिए उसे आरपीएफ के सुपुर्द किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के अंतर्गत मेड़ता रोड टीटीआई सावर राम ने गुरुवार को मेड़ता सिटी निवासी सागर को ट्रेन 12465, इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट के जनरल कोच में रेण से जोधपुर के बीच ऑनलाइन टिकट पर यात्रा करते पकड़ा।

ये भी पढ़ें- खेत में लगे सोलर प्लांट से 6 सोलर प्लेटें चोरी

यात्री कोच डी-3 में 25 नंबर सीट का आरक्षित टिकट दिखाकर यात्रा कर रहा था जबकि इस तरह का कोई कोच इस ट्रेन में है ही नहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सावर राम ने उसे जयपुर से मेड़ता रोड के बीच बिना टिकट चार्ज कर कार्यवाही के लिए मेड़ता रोड आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews