Doordrishti News Logo

टीटीई की सजगता से फर्जी ई-टिकट पर यात्रा करते युवक पकड़ा

  • ई-टिकट पर जिस कोच का नंबर डाला वह ट्रेन में है ही नहीं
  • सीटिंग कोच में नहीं है आरक्षण की अनिवार्यता
  • धरी रह गई युवक की चतुराई

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के दौरान बुधवार को टीटीई ने एक यात्री को फर्जी आरक्षित टिकट पर यात्रा करते पकड़ने में सफलता हासिल की है। यात्री के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आरपीएफ को रिपोर्ट दी गई है। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत मंडल पर बुधवार को मुख्य टिकट निरीक्षक लुकमान हकीम गौरी लूणी जंक्शन से जोधपुर के बीच ट्रेन नंबर 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस के जनरल कोच में टिकट चेकिंग कर रहे थे,इस कोच में यात्री अमृतलाल चौधरी (22) से जब टिकट मांगा गया तो उसने द्वितीय साधारण श्रेणी का आरक्षित ऑनलाइन टिकट का प्रिंट दिखाया।

जनरल कोच में आरक्षित टिकट देखकर गौरी हैरत में पड़ गए लेकिन माजरा समझने में उनको ज्यादा समय नही लगा और टिकट देखने पर उन्होंने पाया कि यात्री बाड़मेर से बीकानेर के बीच फर्जी आरक्षित ई-टिकट बनाकर यात्रा कर रहा था।

ये भी पढ़ें- रेल यातायात प्रभावित रहेगा

गौरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर में वाणिज्य नियंत्रण कार्यालय को अवगत करवाया जिस पर आरक्षण कार्यालय को ऑनलाइन टिकट का पीएनआर नंबर देकर सत्यापन करवाया गया तो पता चला कि टिकट पूरी तरह से फर्जी है तथा कोरोनाकाल के बाद जनरल कोचों में सीटिंग का आरक्षण बंद कर दिया गया था। यात्री ने बड़ी चतुराई से हूबहू ऑनलाइन ई-टिकट में हेरफेर से बुक कर लिया लेकिन टिकट चेकिंग स्टाफ की सजगता से पकड़ा गया। यात्री ने टिकट में अपनी सीट डी-2 में 66 नंबर स्वतः ही बुक कर ली जबकि इस तरह का कोच इस ट्रेन में है ही नहीं और न ही जनरल कोच में आरक्षण की कोई अनिवार्यता है।

इस पर यात्री को बाड़मेर से बीकानेर तक बिना टिकट मानते हुए उससे 180 रुपए किराया व 250 रुपए जुर्मान सहित चार सौ तीस रुपए की रेल राजस्व की वसूली की गई। यात्री अमृतलाल पुत्र करणाराम चौधरी महादेव मंदिर,छोटू,बाड़मेर निवासी है।

ये भी पढ़ें- बिजली ट्रान्सफार्मर चोरी का खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार

आरपीएफ को सौंपी रिपोर्ट

रेलवे ने फर्जी टिकट पर ट्रेन में यात्रा करते पाए जाने पर यात्री अमृतलाल के विरुद्ध आरपीएफ को रिपोर्ट सौंपी है जिसमें टिकट,अतिरिक्त किराया रसीद और यात्री का आधार कार्ड सम्मिलित किया गया है। अब आरपीएफ रेलवे नियमानुसार कार्यवाही करेंगी।

टीटीई को किया सम्मानित

ट्रेन में टिकट चेकिंग का कार्य सजगता से करते हुए फर्जी टिकट पकड़ने के उल्लेखनीय कार्य पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने मुख्य टिकट निरीक्षक लुकमान हकीम गौरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कमरे में लगी आग में झुलसने से युवक की मौत

December 17, 2025

कार में मिला 92 किलो अवैध डोडा पोस्त तीन गिरफ्तार

December 17, 2025

टॉप टेन में चयनित साढ़े तीन साल से फरार अफीम सप्लायर को पकड़ा

December 17, 2025

अवैध हथियार सहित चार शातिर गिरफ्तार 4 पिस्टल 6 मैग्जीन व 13 जिंदा कारतूस बरामद एसयूवी जब्त

December 17, 2025

बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

December 17, 2025

जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर 8.60 लाख की एमडी सहित अजमेर में गिरफ्तार।

December 17, 2025

सब्जी कारोबारी पर जानलेवा हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार

December 17, 2025

करणसिंह उचियारड़ा ने दिल्ली में सचिन पायलट से की मुलाकात

December 17, 2025

आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड को मिला रियल एस्टेट क्षेत्र का प्रतिष्ठित सम्मान

December 17, 2025