आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,मोबाइल ले गए

जोधपुर,शहर के निकट मथानिया स्थित अगुणा बास के रहने वाले एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बाद में उसका मोबाइल लेकर चले गए। युवक के भाई ने इस बारे में अब दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

आमजन की खबर- शहर में 19 को जलापूर्ति बंद रहेगी

मथानिया पुलिस ने बताया कि अगुणा बास निवासी जितेंद्र पुत्र प्रेमाराम ने मामला दर्ज कराया कि उसका भाई कंवरलाल करणी मां मंदिर के पीछे सडक़ से निकल रहा था। तब अशोक और हड़मान नाम के दो शख्स ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया फिर उसका मोबाइल लेकर चले गए। उसके भाई को चाकू के वार से घायल होने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हमले की वजह आरंभिक तौर पर आपसी विवाद होना बताया जाता है।

यहां क्लिक कर एप इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews