जोधपुर, कमिश्ररेट की देवनगर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को मुखबिरी सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर सात ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद की एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आयुक्त जोसमोहन के दिशा निर्देश एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में गठित टीमों ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम में यह कार्रवाई की। एसीपी नीरज शर्मा एवं देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने शाम को नाकाबंदी एंव विशेष चेकिं ग में मुखबिर सूचना पर पाल लिंक रोड राजीव गांधी कॉलोनी के पास में एक युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी में 7.90 ग्राम स्मैक 32 पाउच में बंधी मिली। पकड़ा गया युवक बिलाड़ा तहसील के रावर हाल श्रीअस्पताल के पीछे रहने वाला हीराराम पुत्र ओपाराम विश्रोई है। उससे स्मैक बाबत पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त से स्मैक सप्लायरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार इसमें बड़े रैकेट का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।