जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थोँ की तस्करी रोकथाम की कड़ी में युवक से एक किलो अफीम और अफीम का दूध बरामद किया है। बालेसर थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि ढाढणिया भायला गांव में अवैध रूप से अफीम तस्करी में लिप्त पालीयाल नगर ढाढणिया निवासी बद्रीदास पुत्र बालूदास वैष्णव ने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम तैयार अफीम और 100 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया।