देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने देशी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अब पूछताछ चल रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की तरफ से रात को नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहनों की निगरानी चल रही थी। तब नाकाबंदी में तैनात एएसआई धन्नाराम ने गायत्रीनगर पाल रोड पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसके पास में एक देशी कट्टा मिला। जिस पर युवक गांव शिव लुवावास भाखर झंवर निवासी रवि पुत्र भंवरलाल कड़वासरा को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से अब हथियार बाबत पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews