12 ग्राम स्मैक और एमडी ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ओसियां एवं ग्रामीण स्पेशल टीम ने 12 ग्राम स्मैक  के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कमिश्नरेट के राजीव गांधी थाना में वान्छित आरोपी भी है जिनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों,वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत ओसियां पुलिस को सूचना मिली थी कि चेराई निवासी आम्बसिंह राजपूत मादक पदार्थ बेचने के लिए निकला हुआ है।

पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू किया। आम्बसिंह की आज तलाशी ली गई। इस दौरान उसकी जेब से 12 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ एमडी बरामद किया गया। साथ ही मादक पदार्थ बेचने से मिले 32 हजार रुपए भी उसके पास से बरामद किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews