पिस्टल के साथ होटल पर बैठा युवक गिरफ्तार

जोधपुर, करवड़ पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक के पास से रिवॉल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।

करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सरहद देसूरिया विश्नोइयान में नेशनल हाइवे स्थित परशुराम महादेव होटल के पास अवैध पिस्टल के साथ बैठा है। सूचना मिलते ही एसआई चंद्रकिशोर, हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल अर्जुनराम, जगदीश और सुरेशदास मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां पर प्रताप नगर के आचार्यों का मोहल्ला हाल चौखा सेक्टर बी निवासी तरुण आचार्य उर्फ शार्प शूटर वहां पर बैठा था। जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध रिवॉल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।

आरोपी के खिलाफ पहले भी पाली के सदर थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। जिस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर आया। दूसरी बार करवड़ थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews