Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने शुक्रवार को एक हत्या के मामले के सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि सेक्टर 18 स्थित राज क्लिनिक में नरेश की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर हत्या का मुख्य आरोपी चौखा निवासी टहल पुत्र चेतन राम को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में सहयोगी लोगा उर्फ लोग राज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के अनुसार 4 मई को सोची समझी साजिश के तहत टहल और लोगा ने मिलकर नरेश की निर्मम हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि टहल की सगाई हो रखी थी टहल को संदेह था कि नरेश उसकी मंगेतर से फोन पर बातें करता है, ऐसे में कई बार उन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ लेकिन साजिश के तहत टहल और लोगा ने नरेश को राज क्लिनिक पर बुलाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़े :- निजी क्लिनिक में युवक की लोहे की रॉड मार कर हत्या