युवक की रेल की चपेट में आने से मौत,पहचान के प्रयास
जोधपुर,युवक की रेल की चपेट में आने से मौत,पहचान के प्रयास।
शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटलके पास रेलवे फाटक के नजदीक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी आज दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो पाई।
इसे भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट का मुख्य आरोपी पुलिस को देखकर एक किलोमीटर भागा था,मगर पकड़ा गया
पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है। बनाड़ पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार माता का थान थाना क्षेत्र की एक होटल के पास रेलवे फाटक के नजदीक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक की उम्र तकरीबन 25-30 साल है और वह जाति से हिन्दू प्रतीत हो रहा है। उसकी पहचान नहीं हुई है। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। माता का थान पुलिस इस संबंध में पड़ताल कर रही है।