Doordrishti News Logo

युवक व युवती ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,शहर के मंडोर एवं विवेक विहार में अलग-अलग स्थानों पर युवक और युवती ने अपने घरों में फंदा लगाकर जान दे दी। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किए। मंडोर पुलिस ने बताया कि पाली के गुड़ाऐंदला हाल खोखरिया बेरा मंडोर निवासी देवीदास पुत्र भीकमदास की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी भांजी आठ मील मंडोर निवासी 19 साल की सोनू पुत्री डुंगरदास ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।

ये भी पढ़ें- बैंक कर्मियों पर छात्र के नाम पर 56 लाख का फर्जी लोन से फर्म खोलने का आरोप

इसी तरह विवेक विहार पुलिस ने बताया कि रूणिचा धाम सोसायटी तनावड़ा निवासी 33 साल के भावेश पुत्र मनमोहन राजपुरोहित ने अपने घर में फंदा लगा लिया। इस बारे में उसके पिता मनमोहन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews