सैनिकों व उनके परिजन के लिए योग सत्र का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),सैनिकों व उनके परिजन के लिए योग सत्र का आयोजन। 59 रेजिमेंट आर्मी, शिकारगढ़ जोधपुर में 4 से 9 अगस्त तक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से आरंभ किया गया। इस सत्र के माध्यम से सैनिकों व उनके परिजनों को योग, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया जाएगा। योगासन शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें स्वस्थ रखने में लाभदायक सिद्ध होगा।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर की थी चचेरे भाई की हत्या
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचरोपैथी एंड यौगिक साइंसेस के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की योग टीम द्वारा सेना के परिवारजनों के लिए भी लघु अवधि के योग सत्र का आयोजन किया गया है,जिसका शुभारंभ 59 एफडब्लूओ की चेयरपर्सन शिखा सिंह द्वारा सोमवार से किया गया।
उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलगुरु एवं योग टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल सैनिकों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक है। सत्र का संचालन डॉ.अजीत सिंह चारण तथा छात्र-छात्राएं श्रीजन शर्मा,हर्षिता शर्मा और लक्षिता शर्मा ने किया। सभी ने मिलकर प्रतिभागियों को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से योगाभ्यास करवाया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए