Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के एसके योग संस्थान की चौथी ब्रांच का सनसिटी हॉस्पिटल के पास मंडोर रोड पर उद्घाटन किया गया। संस्थान के प्रधान कमलेश योगी एवं योगी कालू सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुंती देवड़ा महापौर, रविंद्र सिंह भाटी अध्यक्ष जेएनवीयू, डॉ चंद्रभान शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पीयुषी एवं माही राठौर ने मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सुभाष गहलोत, गजराज सिंह, महेंद्र परिहार सतलाना, भागीरथ मेहरा, छोटू सिंह, तिलोक कच्छवाह, सवाई सिंह गोलिया मगरा, गोविंद सिंह, पूजा शेखावत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कालू सिंह ने बताया कि इस संस्थान में एरियल योगा का स्पेशल अभ्यास भी करवाया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर गौड़ द्वारा किया गया।

>>>महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्लॉक अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न

Related posts: