जोधपुर, राजस्थानी भाषा के शब्दकोष रचियता पद्मश्री (डॉ.) सीताराम लालस की जयन्ती एवं पुण्यतिथि मंगलवार को स्मृति दिवस के रूप में मनाई जाएगी। सिटिजन्स सोसायटी फॉर एज्यूकेशन के अध्यक्ष किशनगोपाल जोशी ने बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल शॉपिंग कॉम्पलेक्स, लालस चौराहे पर स्थित पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस की मूर्ति पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन सीएसई तथा चारण समाज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रात: 10.30 बजे किया जाएगा।