world-no-tobacco-day-will-be-celebrated-on-31-may

31 मई को मनाया जाएगा विश्व तंबाकू निषेध दिवस

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अगद तंत्र विभाग का विश्व तम्बाकू निषेध जागरूक सप्ताह का आयोजन

जोधपुर,युवा पिढ़ी को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक करने के लिए कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से राजस्थान के डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय जोधपुर के स्नातकोतर अगद तंत्र एंव विधिवैद्यक विभाग द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाएगा। तंबाकू के सेवन से व्यक्ति को निकोटीन की आदत पड़ जाती है और इसका असर दिमाग तथा फेफड़ों पर पड़ता है जिससे फेफड़ों का कैंसर,दिल का दौरा,सांस की बीमारी,प्रजनन सम्बन्धी विकार आदि होते है।

ये भी पढ़ें- पत्रकार हित में मारवाड़ प्रेस क्लब ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में जागरुक करने के लिए स्नातकोतर अगद तंत्र एंव विधिवैद्यक विभाग द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध जागरूक सप्ताह 25 से 31 मई तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। 25 मई को पोस्टर प्रतियोगिता,26 मई को निःशुल्क नशा मुक्ति चिकित्सा शिविर का आयोजन, 27 मई को व्याख्यान एंव मंडोर उद्यान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, 29 मई को संस्थानगत जागरूकता व्याख्यान,30 मई को रडियो एंव टेलिविजन पर जागरूकता व्याख्यान एंव 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन व पुरस्कार वितरण आदि शामिल है। इस सप्ताह में तम्बाकू युक्त धूम्रपान एंव तम्बाकू युक्त गुटका के विकल्प में आयुर्वेदीक औषधियो से युक्त आर्युधूमपान एंव आर्युगन्धा की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews