जोधपुर, होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन की 266 वीं जयन्ति पर शहर के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय अ श्रेणी में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार व निदेशालय होम्योपैथी चिकित्सा विभाग निदेशक डॉ रेणु बंसल के निर्देशों की अनुपालना में हाथी राम का ओडा, बालसमन्द सीएचसी व होम्यो परिसर, सूरसागर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में इम्युनिटी बढ़ाने वाली आर्स. अल्ब 30 के 200 किट का वितरण किया। विभिन्न शिविरों में 130 रोगीयों को निःशुल्क परामर्श के साथ औषधियों का वितरण किया गया ।इस अवसर पर शहर के सभी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ रेणुका मेघवाल, डॉ अनिता शर्मा,डॉ सुमित्रा बिश्नोई, डॉ अर्जुन सिंह राजपुरोहित,डॉ रोजलिना डिसूज़ा, डॉ ममता सेजु उपस्थित थे।
राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज परिसर में हर्ष के साथ होम्योपैथी के जनक हैनीमैन का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला,आरएमओ डॉ संजय श्रीवास्तव, प्रोफसर डॉ राजीव सोनी व चंदन सिंह ने दीपोत्सव व माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डॉ विवेक मोहन गुप्ता, डॉ वंदना,डॉ सुरेंद्र बंसीवाल, डॉ काजल वर्मा व नर्स रमन्ना ओझा उपस्थित थे।