world-breastfeeding-week-ends

विश्व स्तनपान सप्ताह सम्पन्न

  • उम्मेद अस्पताल में हुआ समारोह
  • प्राचार्य डॉ दिलीप कच्छवाहा के मुख्य आतिथ्य में विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह
  • विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
  • स्तनपान का दिया प्रशिक्षण
  • धात्रियों को दिया स्तनपान का परामर्श
  • प्रश्नोत्तरी में कई प्रभागियों ने लिया भाग
  • विजेताओं को किया पुरस्कृत

जोधपुर,विश्व स्तनपान सप्ताह सम्पन्न।उम्मेद अस्पताल मंगलवार को डॉ सम्पूर्णानन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कच्छवाहा के मुख्य आतिथ्य में विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ अफजल हाकिम,रोटरी क्लब से डॉ संजीव जैन एवं उम्मेद अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ बीडी गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे। डॉ अफजल हाकिम,डॉ संजीव जैन एवं डॉ बीडी गुप्ता के आशीर्वचनो से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के संयोजक सह आचार्य शिशु रोग डॉ विष्णु कुमार गोयल ने बताया कि इस दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरे सप्ताह नर्सिंग ऑफिसर गजेंद्र शेखावत,इमरान एवं उनकी टीम द्वारा धात्री माताओं को स्तनपान परामर्श दिया गया एवं स्तनपान प्रदर्शन सत्र आयोजित किये गए।

ये भी पढ़ें- पार्सल डिलीवरी के नाम पर खाते से 1.11 लाख उड़ाए

सप्ताह के दूसरे दिन शिशु रोग डॉ प्रमोद शर्मा,डॉ अनुराग सिंह,डॉ राकेश जोरा,डॉ मोहन मकवाना एवं डॉ सुरेश वर्मा द्वारा वैज्ञानिक सत्र में नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सकों को स्तनपान सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिन स्तनपान पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन गया गया जिसमे शिशु वार्ड भूतल के नर्सिंग स्टाफ की टीम विजेता रही। चौथे दिन डॉ अफजल हकिम,रुक्मणि रावल,पियूष ज्ञानी एवं विजेंद्र मेड़तिया के नेतृत्व में स्तनपान सम्बन्धी सामजिक जागरूकता रैली आयोजित की गई। पाँचवे दिन सहायक आचार्य शिशु रोग डॉ श्यामा चौधरी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ भारतेन्दु दवे ने स्तनपान पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमे नर्सिंग स्टूडेंट्स में ममता शर्मा व चिकित्सकों में डॉ वागीश विजेता रहे।छठे दिन स्तनपान पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जीएनएम टीसी महात्मा गांधी अस्पताल की टीम विजेता रही। इसी के सामानांतर वरिष्ठ आचार्य डॉ अनुराग सिंह द्वारा मथुरादास माथुर अस्पताल एवं सेटलाइट अस्पताल, रेजीडेन्सी रोड स्तनपान सम्बन्धी कार्यशाला आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें- फार्म हाउस पर रखी डेढ़ लाख की दवाइयां और स्क्रेप चोरी

समापन समारोह में मौजूद चिकित्सक डॉ दिलीप कच्छवाहा,डॉ अफजल हाकिम,डॉ बीडी गुप्ता,डॉ संजीव जैन, डॉ मनीष पारख,डॉ जयराम रावतानी, डॉ अनुराग सिंह,डॉ जेपी सोनी,डॉ राकेश जोरा,डॉ सुरेश वर्मा,डॉ मोहन मकवाना,डॉ भारती टाक,डॉ संदीप चौधरी,डॉ हरीश मौर्य एवं नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणि रावल ने विभिन्न प्रतिभागी एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया। विश्व स्तनपान सप्ताह के सफल सञ्चालन के लिये विशिष्ट रूप से चिकित्सकों में डॉ विष्णु कुमार गोयल,डॉ शयामा चौधरी,डॉ भारतेन्दु दवे एवं नर्सिंग ऑफिसर में विजेंद्र मेड़तिया,गजेंद्र शेखावत, इमरान एवं जोधपुर नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष पियूष ज्ञानी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ आरिफ,डॉ शिव प्रकाश,डॉ वागीश,डॉ वसुधा,डॉ रचिता,डॉ डेबारिकी किरण एवं समस्त नर्सिग स्टाफ की ख़ास भूमिका रही। समापन समारोह का सञ्चालन डॉ श्यामा चौधरी ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ मनीष पारख ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews